Uncategorized
प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य में आंशिक संशोधन

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डी. सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अपर कलेक्टर राजेश नशीने को अनुभाग लोरमी,पथरिया के राजस्व, अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन प्रकरणों जो धाराएं कलेक्टर को आबंटित है तथा धारा-165(6) भू-राजस्व संहिता एवं पंचायत अपील तथा नजूल पट्टा तथा अनुभाग मुंगेली के राजस्व अपील, पुनरीक्षण प्रकरणों एवं खाद्य शाखा के प्रकरणों को छोड़कर का निराकरण, पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम, सक्षम अधिकारी की हैसियत से नजूल कर निर्धारण एवं नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों का निराकरण, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मुंगेली एवं जिला भाड़ा नियंत्रण प्राधिकारी के कार्यों का दायित्व सौंपा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117