Uncategorized

*योगा से कर सकते हैं मानसिक तनाव डिप्रेशन और शरारिक परेशानियों को दूर*

*बेरला-:* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में योग की महत्ता से सभी को अवगत कराया है जिसके फलस्वरूप आज पूरा विश्व । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रहा है । इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत बेरला के शा.पूर्व माध्यमिक शाला बेरला में भाजपा प्रदेशकार्यसमिति सदस्य व पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,भाजपा जनप्रतिनिधि,स्कूल स्टाफ व बच्चो के साथ योगाभ्यास किया । वहीं अवधेश चंदेल ने कहा योग के लिए कम से कम में 15 से 20 मिनट प्रतिदिन समय निकालें आज के जीवन मे इन्हें मुख्य स्थान दे ।जैसे जीने के लिए हवा जरूरी है,वैसे ही योग हमारे । जीवन के लिए जरूरी है । आज के आधुनिक दौर में लोग काफी तनाव और डिप्रेशन में रहते है तनाव को मूल से दूर करने के लिए योग ही एकमात्र इलाज है यदि दिनभर में सिर्फ 15 से 20 मिनट भी योग के लिए दिए जाएं तो इससे शरीर और मन को अनगिनत लाभ पहुँचते है ।

योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है । योग मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। योग करने से व्यक्ति के तनाव दूर हो जाते हैं। योग शरीर को बीमारियों से मुक्त रखता है। यहां तक कि योग कई प्रकार के बीमारियों का इलाज भी करता है ।प्राचीन भारतीय संस्कृति में योगा एक प्रमुख कला है, जिसकी मदद से हमारे पूर्वज स्वस्थ जीवन जिया करते थे। आज वर्तमान में हर व्यक्ति को योगा का महत्व समझना चाहिए ताकि वह अपने स्वस्थ शरीर के लिए योगा को अपने दिनचर्या में अपनाएं।

इस अवसर पर पार्षद मानक चतुर्वेदी,दाऊलाल कुर्रे ,शिवझड़ी सिन्हा,लता वर्मा ,पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू,जित्तू जैन ,यतीश द्विवेदी,रोहित माहेष्वरी,बलराम यादव, राजू जायसवाल, लेखराम साहू योग शिक्षक वाशु शर्मा स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button