छत्तीसगढ़

सेन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात ,केशकला बोर्ड के प्रशिक्षण संस्थान सहित अनेक मांगो को रखा

पाटन/भिलाई/दुर्ग/धमधा--सर्व सेन नाई समाज जिला दुर्ग के पदाधिकारियों ने प्रांतीय सदस्य लक्ष्मी नारायण सेन के मार्गदर्शन व जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सेन (भीम)के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से उनके नीज निवास पर सौजन्य मुलाकात की व भेंट स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए खुशी जाहिर की,सर्वसेन नाई जिला दुर्ग के समाजिक तप्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा ,जिसमें पुर्ववर्ती सरकार द्वारा सेन समाज के लिए बनाये गये

केशकला बोर्ड के गठन, सेन समाज लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण संस्थान देने, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सेन समाज के गरीब बच्चों को एडमिशन देने ,ट्रेडमेन भर्ती में केवल सेन समाज के लोगों प्राथमिकता देने, वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सेन समाज के लोग पीड़ित हुए उन्हें मुआवजा राशि देने की मांग रखी,सहित विभिन्न मुद्दों को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को अवगत कराया,

वहीं सेन समाज के प्रतिनिधियों की मांगों पर विचार करने की बात दोहराई प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सदस्य लक्ष्मी नारायण सेन के मार्गदर्शन  में, दुर्ग जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सेन के नेतृत्व में जिले के संरक्षक हितेश सेन,युवा अध्यक्ष डिकेश सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष  आशा उमरे ,जिले मे सचिव गौतम सेन,सदस्य विकास सेन शामिल रहे,

 

केशकला बोर्ड गठन मे देरी के लिए अवगत कराया

 

पुर्ववर्ती सरकार द्वारा सेन समाज को केशकला बोर्ड के रूप में स्वीकृति प्रदान किया था जो कि वर्तमान सरकार के चार वर्ष बीत जाने के बाद गठन नहीं किया गया है जिससे शासकीय योजनाओं का लाभ सेन समाज को नहीं मिल रहा, जिसके पुनः निर्माण की मांग रखी गई

 

सेन समाज को प्रशिक्षण के लिए संस्थान की मांग

 

सेन समाज का मुख्य व्यवसाय गंवई व सैलुन है,जिसके लिए भावी पीढ़ी को सिखाने के लिए प्रशिक्षण शाला के लिए संस्था के साथ जमीन की मांग की, वहीं समाज को समाजिक गतिविधियों के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर भी जमीन देने की बात कही

 

वैश्विक महामारी कोरोना मे सबसे ज्यादा प्रभावित सेन समाज

 

कुछ समय पहले जब पूरे विश्व को वैश्विक महामारी ने जकड़ लिया था तो दूसरे और तीसरे लहर मे सबसे ज्यादा सेन समाज के लोग प्रभावित हुए थे, कइयो की मौत भी हो गई वहीं लाकडाऊन मे सबसे आखिर समय पर सैलुन को खोलने की अनुमति मिली

 

 

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में समाज के बच्चों को स्थान देने की मांग

 

सेन समाज छोटा समाज है,परंतु समाज के बच्चों में तीव्र व कुशाग्र बुद्धि के होते हैं, और पढ़ने लिखने में तेज होते हैं, अगर उन्हें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का मौका मिला तो अपने आप को जरूर साबित कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button