छत्तीसगढ़
रवेली में शाला प्रवेश उत्सव
*रवेली में शाला प्रवेश उत्सव*
ग्राम पंचायत रवेली के शासकीय प्राथमिक शाला रवेली में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नन्हे नन्हे बच्चों को तिलक, हार, एवं मिठाई खिलाकर उनका नवप्रवेश के लिए स्वागत किया गया। बच्चो को स्कूल ड्रेस एवं पुस्तक वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री दिन्नू साहू जी, श्री रविन्द्र (गोलू) गुप्ता जी, श्री के एस साहू जी (संकुल प्राचार्य ) श्री जे आर बंजारे जी (शैक्षिक समन्वयक) श्री शिवकुमार साहू जी अध्यक्ष (SMC) श्री अभिषेक वैष्णव जी (पालक) संस्था के प्रधानपाठक श्रीमती मीना देवी साहू, एवं श्री मूलचंद चंद्रवंशी समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। माननीय मुख्यमंत्री जी संदेश का वाचन किया गया।