रासेयो-दशरंगपुर ने स्वयंसेवकों को “ए” सर्टिफिकेट प्रदान कर कियासम्मान
रासेयो-दशरंगपुर ने स्वयंसेवकों को “ए” सर्टिफिकेट प्रदान कर कियासम्मान …. “”समाजसेवा-देशसेवा व प्राणियों की सेवा में रासेयो के स्वयंसेवक कार्य करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाये हैं । सेवा कार्यों का प्रतिफल मिलकर ही रहता है,इसलिए सेवाकार्य सतत् जारी रहना चाहिए।””–संजय मेरावी ,चौकी प्रभारी-दशरंगपुर………………………….==================== शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर के प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी के संरक्षण तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति केअध्यक्ष महेश केशरी, सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में 27 स्वयंसेवकों को “ए” सर्टिफिकेट का वितरण किया गया । प्रभारी प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत स्वयंसेवक दो वर्षों में 240 घण्टे तक सेवाकार्य करने के उपरांत,बाह्य परीक्षक द्वारा लिखित-मौखिक,प्रायोगिक परीक्षा के चरणों से गुजरने के बाद उत्तीर्ण होने पर ही “ए”सर्टिफिकेट प्राप्त करता है। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के अनुसार “ए ” सर्टिफिकेट के धारणकर्ता स्वयंसेवक को महाविद्यालय में प्रवेश के लिए,मेरिट के अंकों में बोनस अंक दिया जाता है,जिससे प्रतिस्पर्धा की सीमित सीटों में प्रवेश के लिए,सेवा के फलस्वरूप मिलने वाला रासेयो का “ए” सर्टिफिकेट मददगार बन सके ,इसलिए काॅलेज में प्रवेश प्रारंभ होते ही ,वितरित कर दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि पुलिस चौकी -दशरंगपुर के चौकी प्रभारी संजय मेरावी ने सभी स्वयंसेवकों को :”ए” सर्टिफिकेट बांटते हुए,स्कूल के साथ-साथ काॅलेज व अपने जीवन के प्रत्येक क्षण में सेवाकार्य करते रहने प्रेरित किया तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं दुपहिया वाहन चलाते समय “हैलमेट” लगाने कहा ।पुलिस चौकी -दशरंगपुर के हेड कॉन्स्टेबल बलेश धुर्वे ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य,स्वच्छता,वृक्षारोपण,नशा उन्मूलन के लिए कार्य करने प्रोत्साहित किया ।