आत्मकल्याण, जनकल्याण और विश्वकल्याण के लिए वृक्षारोपण-डाक्टर तिवारी
लोरमी-एकल अभियान के तहत लोरमी संच द्वारा व्यापारी धर्मशाला मे आयोजित दस दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण को आत्मकल्याण, जनकल्याण और विश्वकल्याण का अभिन्न तथा अनिवार्य हिस्सा बतलाया।उन्होंने भारतीय संसकृति एवम सभ्यता को विश्व की सबसे प्राचीन ,सनातनी,वैज्ञानिक, प्रामाणिक आध्यात्मिक तथा व्यवहारिक निरूपित किया।डाक्टर तिवारी ने आचार्यो से जीवन जीने की कला ,विद्या तथा सुखी जीवन के आधारभूत बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए आहार,विहार,व्यवहार और विचार शुद्धि पर जोर दिया।उन्होंन प्राणीमात्र की सेवा को ध्यान मे रखकर किए गए कार्य को मानवता तथा इन्सानियत की महत्वपूर्ण कड़ी बतलाया। उक्त अवसर पर मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी,शिक्षक फूलवारी राम यादव सहित लगभग पचास आचार्यवृन्द उपस्थित थे।