छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेड़ों को अपना अच्छा मित्र बनाये उसका ध्यान रखे – ज़न समर्पण सेवा संस्था,

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था के सदस्यों ने पेड़ बचाने का संकल्प लिया और कुछ स्थानों पर पेड़ लगाया..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें और यह तालमेल कैसे बैठाया जाए. आज हमारे चारों तरफ जो बीमारियां फैल रही है, ये कहीं ना कहीं हमारा प्रकृति से रुष्ट होने के कारण हुआ है. हम प्रकृति से जितना दूर होते जा रहे हैं. उतना ही हम बीमारियों के बीच घिरते जा रहे हैं.


इसीलिए हमें खासकर युवाओं को इस पर्यावरण दिवस पर एक संकल्प लेना है कि हमें आज की तारीख से बल्कि अभी से ही वृक्षों को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाना होगा. अगर पेड़ों को हम अपना बेस्ट फ्रेंड बनाते हैं तो उनको कैसे खुश रखा जाए, वह भी आपको जानना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपने घर, घर के आस-पास किसी गार्डन में, सड़क के पास, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने बच्चों को लेकर जाएं. वहां पेड़ पौधे लगाएं.
पेड़-पौधों का रखें ख्याल
पेड़ पौधों को लगाने तक की जिम्मेदारी के बाद आप समय-समय पर उन्हें खाद, पानी भी डालते रहना होगा. अब वृक्षों को अपना दोस्त बनाया है तो उनका ख्याल भी आपको रखना होगा, यही है आपका संकल्प. जिससे आपके चारों तरफ बहुत सारी ऑक्सीजन Produce होगी एक पॉजिटिव कदम आगे बढ़ेगा. अपका मन भी खुश रहेगा और आपके आसपास का वातावरण भी शुद्ध होगा.


संस्था के राजेन्द्र ताम्रकार ने कहा कि कोविड के टाइम ऑक्सीजन के लिए आपने, अपनों को तरसते देखा होगा. आप सोचिए अगर आप और हम सब एक एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी. और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे. एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे. पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा.
संस्था के प्रकाश कश्यप ने कहा कि पर्यावरण के बिना अधूरे हैं हम


अगर हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में बड़ा ही पछताएंगे. बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ सालों में हमारी जनरेशन के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा.

3
आज के इस अयोजन में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी आशीष मेश्राम, अर्जित शुक्ला, राजेन्द्र ताम्रकार, शिशु शुक्ला, अख्तर खान, हरीश ढीमर, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, सुजल शर्मा, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, भागवत पटेल, मृदुल गुप्ता, शब्बीर पाकीजा, समीर खान, बिट्टू कुरैशी एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button