छत्तीसगढ़
अज्ञात वाहन की ठोकर से व्यक्ति की हालत गंभीर

*ब्रेकिंग न्यूज बेमेतरा*
संबलपुर – रमपुरा निवासी रंजीत यादव 40 वर्ष पिता पंचू यादव घर से अपने खेत जाने के लिए निकला था। रोड़ किनारे खड़े यादव को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। हालत गंभीर है।108 की मदत से जिला अस्पताल ले जाया गया यह घटना सुबह 6:30 की बताई जा रही है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395