जिला स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, दुर्ग व बेमेतरा जिले के आचार्य ले रहे हैं हिस्सा

पाटन–तहसील मुख्यालय के अंतिम गांव तरीघाट मे जिला स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग 2022 सरस्वती शिशु मंदिर में हवन-पूजन के साथ प्रारंभ हुआ,जिसमें दुर्ग ,बेमेतरा जिले से 58 आचार्य, दीदी एवं 20 विकर्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, यह प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण आवासीय है साथ में शासकीय अधिकारियों एवं विद्या भारती के प्रांतीय अधिकारियों का भी मार्गदर्शन विशेषज्ञ के रूप में प्राप्त हो रहा है शारीरिक , बौध्दिक, शैक्षणिक, खेल कूद,योग, प्राणायाम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं,प्रथम दिवस उदघाटन सत्र में रतन चक्रधारी सचिव साहित्य प्रचार समिति रायपुर छत्तीसगढ़,अशोक साहू सरपंच ग्राम पंचायत अधिकारी,नंदनी गोस्वामी उप सरपंच ग्राम पंचायत , चंद्रिका साहू पूर्व उपसरपंच, पंचू लाल मारकंडे वर्ग अधिकारी, ललितेश साहू ,यशवंत साहू , शशिधर साहू ,राम साहू,चिंता राम साहू सहप्रांत प्रमुख ,संतराम कुंभकार , जयराम सिन्हा, शत्रुघ्न देवांगन जिला समन्वयक देवनारायण साहू प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट एवं साथ ही माननीय तहसीलदार महोदय पाटन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे |