नशा व्यक्ति की मति को भ्रष्ट कर विवेक शून्य बनाता है: अनिल मेश्राम दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

भिलाई। धूम्रपान निषेध दिवस पर बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई में दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा छग राज्य व भिलाई के पदाधिकारियों द्वारा धूम्रपान नहीं किये जाने तथा नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा सभी पदाधिकारियों को धूम्रपान रहित स्वस्थ जीवन जीने संबंधी शपथ ग्रहण कराई गई।
अनिल मेश्राम ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा चाहे वह कच्ची या पक्की मदिरा हो, सिगरेट बीड़ी हो या तंबाखू गुटखा हो सभी व्यक्ति के जीवन के लिए हानिकारक है और यह नशा मनुष्य को विवेकहीन व दिशाहीन बनाकर मति को भ्रष्ट कर देता है जिससे व्यक्ति की गरिमा व सम्मान दोनों कम होने लगता है। इसलिए हमे नशा मुक्त जीवन जीते हुए स्वयं को, परिवार को, समाज को और फिर देश को स्वस्थ बनाये रखना है। संकल्प व शपथ के दौरान मोहन रामटेके, केके चौहान, ठानेन्द्र कामडे, गौतम खोब्रागड़े, बृजेश मेश्राम, सीएल कमलेकर, सोमेश डोंगरे, संजय रंगारी, राजू मेश्राम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।