जैजैपुर विधायक को नवीन शिक्षक संघ ने सौपा मांग पत्र 196 शिक्षको का एरियर वसूली से पहले जाँच कराए विभाग

जैजैपुर मे 196 शिक्षको के नाम ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने समय मान समतुल्य व निम्न से उच्च पद की एरियर राशि को वापस जमा करने संबंधी आदेश जारी किया है जिससे शिक्षक परेशान है इस संबंध मे पीडीत शिक्षको के मांग को सामने लाने वाले नवीन शिक्षक संघ ने जैजैपुर विधायक को जांजगीर मे एरियर वसूली लिस्ट को निरस्त कराने मांग पत्र सौपा है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ,रफीक अली ,धनराज थवाईत ,राघवेन्द्र शर्मा ,रामस्वरूप साहू ने बताया की जैजैपुर के ब्लाक अधिकारी के व्दारा एक लिस्ट जारी कर बिना जाँच किए एरियर राशि वापस करने का पत्र सौपा गया है जिसमे कई एैसे शिक्षक है जिनका एरियर राशि उनका लंबित वेतन मेडिकल व अन्य आवश्यक व नियमो के अनुरूप भूगतान की राशि है जिनका नाम भी सूची मे शामिल है वही निम्न से उच्च पद के एरियर राशि के लिए बकायदा बीइओ कार्यालय से प्रस्ताव बनाकर जिला पंचायत भेजा गया था जिसकी गणना स्वयं जैजैपुर के तात्कालिक ब्लाक अधिकारी के व्दारा किया गया था लेकिन उसके बाद भी सारा ठिकरा शिक्षको पर थोपा जा रहा है इस संबंध मे विस्तार से जैजैपुर विधायक को मामले की जानकारी दी गई जिसपर त्वरित कार्यवाही का भरोसा विधायक ने संगठन को दिया है इस मौके पर मजदूर नेता किशोर साव मेलाराम कर्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे