परिषद् की बैठक में विकास कार्य हेतु सभी एजेंडे स्वीकृत : पालिका अध्यक्ष

जामुल:- नगरपालिका परिषद् जामुल के सभागार में सामान्य सभा का आयोजन किया गया । कुल चौदह ऐजेन्डा पर चर्चा की गई सभी विषय विकास कार्य से संबंधित थे । नगर पालिका के सभी वार्डों में रोड निर्माण के कार्य होंगे । बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने की और कहा कि परिषद् के सदस्य होने के नाते हम सबकी जिम्मेदारी है कि जामुल में विकास कार्य तेजी से हो । प्रायः आवश्यक रूप से सभी वार्डों में विकास कार्य होंगे साथ ही हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक होना पडे़गा । सबसे बड़ी समस्या प्लास्टिक को लेकर है हम सभी चाहते हैं कि हमारा नगर प्लास्टिक मुक्त हो इस लिए इस पर विषेश योजना बनाकर कार्य करना होगा । मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी ने जानकारी दिया कि हमने सभी वार्डों में कचड़ा के संबंध में प्रचार प्रसार हेतु बैनर फ्लैक्स लगाये हैं लेकिन सिर्फ इसी कार्य से हमारा नगर प्लास्टिक मुक्त नहीं हो सकता हमें गंभीरता के साथ प्रत्येक वार्ड में निरीक्षण हेतु सफाई कार्य हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है वो लगातार वार्डों का दौरा करके सफाई कार्यों पर नजर रखेंगे । बैठक में पार्षदगण खम्हन ठाकुर, कामिन साहू, दीपक गुप्ता, निर्मला रघुवंश, सावित्री साहू, यशोधरा देवांगन, मधुकर राव, कविता विश्वाल, राम कुमारी साहू, के. राजू, राजेन्द्र वर्मा, दिगेश्वरी नायक, विश्शवर वर्मा, गितेश्वरी चतुर्वेदी, सहायक अभियंता दिनेश नेताम, वरिश्ठ उप अभियंता ए.के. लोहिया, उप अभियंता प्रभालकड़ा, छायासाहू, लेखापाल, हेमन्तवर्मा, स्थापना प्रभारी पूनीत वर्मा, राजस्व प्रभारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे ।