छत्तीसगढ़

आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए ट्रायल 20 मई को Trial for admission to residential sports academy on May 20

 

आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश के लिए ट्रायल 20 मई को

बिलासपुर 11 मई 2022

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व. बी.आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में एथलेटिक एवं कबड्डी अकादमी प्रारंभ की जानी है। जिसमें एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल 20 मई 2022 को स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई जिला बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित एथलेटिक के 6-6 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों तथा कबड्डी के 13 बालिका खिलाड़ियों को रायपुर में 25 से 27 मई 2022 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जहां चयनित होने पर प्रतिभागी बिलासपुर के आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश ले सकेंगे।
चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। खिलाड़ियों के आयु की गणना 01 अप्रैल 2022 अनुसार की जाएगी। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ियों को जिले के किसी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत अथवा जिले का स्थायी निवासी होना आवश्यक है, तथा इस हेतु परिशिष्ट-अ में आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस हेतु उक्त आयु वर्ग के समस्त खिलाड़ियों से 18 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। यह आवेदन कार्यालय सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण, जिला खेल परिसर बिलासपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते है।
इच्छुक खिलाड़ी चयन ट्रायल के संबंध में जानकारी के लिए वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार मो.नं. 9424228093 एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दिल कुमार राठौर मो.नं. 8889655410 पर संपर्क कर सकते है।
प्रतिभागियों को आवेदन के साथ परिशिष्ट अ में आवेदन, रंगीन पासपोर्ट साईज स्वहस्ताक्षरित फोटो चस्पाकर, 2 अतिरिक्त रंगीन पासपोर्ट साईज, जन्म प्रमाण पत्र एवं दसवीं बोर्ड की अंकसूची, जिले के किसी शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं जिले का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button