छत्तीसगढ़

प्रतिभावान छत्र-छात्राओं को मिलेगी एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग Talented students will get coaching for competitive exams like SSC, Banking, Railway and Vyapam

प्रतिभावान छत्र-छात्राओं को मिलेगी एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

कवर्धा, 06 मई 2022। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष-2019 अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को एस.एस.सी, बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चयनित कोचिंग संस्था इन्नोएड एकडमी रायपुर के साथ अनुबंध निष्पादित किया गया है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री आर.एस. टंडन ने बताया कि परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को पुराना कचहरी पारा स्थित भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित थे साथ ही श्री आर.एस.टण्डन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, एकेडमी के संचालक श्री योगेश देवांगन, श्री प्रमोद प्रकाश प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल तथा एकेडमी के फैकल्टिस श्री सतीश जायसवाल एवं पुष्पलता साहू उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि उक्त प्रशिक्षण का सत्र 6 माह निर्धारित है। प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश दिया गया है। जिसमें 50 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग के, 30 प्रतिशत अनुसूचित जाति वर्ग के एवं 20 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीट निर्धारित है। उल्लेखित प्रतिभागियों में से 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है। उक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 मई 2022 से 04 नवंबर 2022 तक संचालित होगा।च

Related Articles

Back to top button