धर्म

पहली बार पंच महायोगो में मनेंगी अक्षय तृतीया,अगले 100 वर्षो तक नही आएगा ऐसा दुर्लभ योग-  डॉ अनिल तिवारी

3 मई को सुकर्मा योग पर अक्षय तृतीया मनाई जाएगी ।धार्मिक मान्यता अनुसार इस पुण्य पर्व में दान का बहुत महत्व है ।इस दिन शोभन एवं मातंग योग होने से दान का फल कई गुना बढ़ जाएगा ।इस दिन रोहणी नक्षत्र एवं वृष का चन्द्र रहेंगे ।

इस बार पांच ग्रहो की शुभ स्थिति एवं पांच राजयोग में यह महापर्व मनेगा ।इस अक्षय तृतीया पर सूर्य,चन्द्र,शुक्र उच्च राशि मे और गुरु शनि अपनी ही राशि मे रहेंगे साथ ही केदार,शुभ कर्तरी,उभयचरी,विमल,और सुमुख नाम के पांच राजयोग बनेंगे ।इस तरह अक्षय तृतीया पर यह महासंयोग पहली बार बन रहा है जिससे इस दिन किये गए कार्य से सुख समृद्धि बढ़ेगी ।अगले 100 वर्षो तक ऐसा शुभ संयोग नही बनेगा ।रोहिणी नक्षत्र और अक्षय तृतीया के संयोग होने से इस वर्ष फसल अच्छी होगी ,फसल निर्यात बढ़ेगा देश के आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे ,महंगाई में नियंत्रण आएगा ,व्यापारी वर्ग के लिए अच्छा समय होगा ।

Related Articles

Back to top button