छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया* *मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ Chief Minister Shri Bhupesh Baghel did *Inauguration of Chief Minister Mitan Yojana*

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया*
*मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ*
*बिलासपुर सहित चौदह नगर निगमों में योजना आज से लागू*
*घर बैठे मितान के जरिए मिलेगा नागरिक सेवाओं का लाभ*
*करना होगा टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क*

बिलासपुर 01 मई 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से बटन दबाकर मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया। बिलासपुर निगम सहित प्रदेश के सभी 14 नगर निगम क्षेत्रों में प्रथम चरण में यह योजना लागू हो गई है। योजना के अंतर्गत नियुक्त मितान नागरिकों को 13 प्रकार की सेवाएं उनके घर तक पहुंचाकर उपलब्ध करायेंगी। बिलासपुर में पहले ही दिन तीन मितान भी नियुक्त कर दिए गये हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस योजना के अंतर्गत सम्पर्क के लिए स्थापित टोल फ्री नम्बर 14545 को भी सार्वजनिक किया। बिलासपुर स्थित जिला कार्यालय में वर्चुअली जुड़कर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से इसमें संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक श्री शैलेश पाण्डेय, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला कलेक्टर श्री सारांश मित्तर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला अध्यक्ष श्री विजय पाण्डेय एवं विजय केशरवानी आदि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 13 प्रकार की सेवायें शामिल की गई हैं। उक्त टोल फ्री नम्बर पर सूचना किये जाने पर मितान आवेदक के पते पर पहुंच जायेंगे। उनसे ऑनलाईन जरूरी कागजातों की स्कैनिंग कर ले जाएंगे और काम हो जाने पर स्वयं उनके घर आकर उपलब्ध करा देंगे। आवेदक को इन सब कामों के लिए केवल 50 रूपये देने होंगे। लागत के बाकी की रकम लगभग 230 रूपये राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। इससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। तहसील, निगम आदि के बार-बार चक्कर लगाने नहीं पड़ेगे। बताया गया कि पहले चरण में फिलहाल मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाईज्ड भूमि रिकार्ड आदि की प्रति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार घर बैठे मिलेंगी।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button