लेखा प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए आवेदन 31 मई तक Application for joining accounting training session till 31st May

लेखा प्रशिक्षण सत्र में शामिल होने के लिए आवेदन 31 मई तक
बिलासपुर 27 अप्रैल 2022
शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों का नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला बिलासपुर में आयोजित होना है। बिलासपुर एवं अंबिकापुर संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा है कि वे तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 लेखा प्रशिक्षण सत्र हेतु आवेदन पत्र शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, तृतीय तल बिलासपुर को इस प्रकार भिजवाएं कि 31 मई 2022 के कार्यालयीन समय तक इस कार्यालय को प्राप्त हो जाए। पूर्व में आवेदन कर चुके सभी कर्मचारियों को भी इस सूचना के प्रकाशन उपरांत प्रवेश हेतु पुनः आवेदन करना अनिवार्य है। कोविड-19 का दोनों टीका लग चुके आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। साथ में टीकाकरण का प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583