Uncategorized

*छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वधान में राज्यस्तरीय प्रतयोगिता के आयोजन का दूसरा दिन*

प.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में चल रहे प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वधान में राज्यस्तरीय प्रतयोगिता का आयोजन का दूसरा दिन जिसमे राज्य के सभी प्रतिभागी आज दुसरे दिन प.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर रायपुर में चल रहे प्रतियोगिता में अपना प्रस्तुती दे रहे है |

आज के कार्यक्रम में उपस्थित अधयक्ष माननिय ज्ञानेश शर्मा छत्तीसगढ़ योग आयोग के माननीय सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी ,गणेशनाथ योगी जी ,राजेश नारा जी , प्रभारी अधिकारी न्राविकांत कुम्भकार जी ,प्रदेश प्रवक्ता ज्योतिष कुमार जी छत्तीसगढ़ योग आयोग , छाबिरम जी ,सौरभ,राजेंद्र ,नरेश योग आयोग के कर्मचारी एवं प्रतिभागी गन उपास्थित थे

Related Articles

Back to top button