चार साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी फरार

दुर्ग। शहर में एक बार फिर 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली पुलिस थाना के ठीक पीछे आपापुरा क्षेत्र की बताई गई है। आरोपियों ने पहले बच्ची का अपहरण किया और दुष्कर्म के बाद शहर से 17 किलोमीटर दूर छोड़ दिया। सोमवार की रात 9 बजे उतई तिराहे में मासूम मिली। जिसे पुलिस ने सारी रात अपनी निगरानी में रखा और मासूम का ध्यान रखा। उतई पुलिस मंगलवार की सुबह बच्ची को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिसकी सूचना दुर्ग पुलिस को मिली। दुर्ग पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची को थाने लाई। तब परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। मासूम को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में जुर्म दर्ज नहीं किया गया। मामले में पीडि़त परिवार से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि बच्ची का सोमवार शाम 5 बजे अपहरण हो गया था। इसके बाद परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की थी। रात भर चली पड़ताल के बाद परिजन जब सिटी कोतवाली पहुंचे, तो मामले का खुलासा हुआ। मासूम के नाजुक अंगों में चोट के निशान हैं। इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है। इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।