Uncategorized

विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य है इसलिए उन्हें विद्यादान के साथ संस्कारित शिक्षा प्रदान करना समाज का दायित्व

 

विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य है इसलिए उन्हें विद्यादान के साथ संस्कारित शिक्षा प्रदान करना समाज का दायित्व है जिसे सरस्वती शिशु मंदिर बखूबी निर्वहन कर रहा है यह उद्गार विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने परीक्षा परिणाम समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई देते उपस्थित अभिभावकों से जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समुचित प्रयास का आग्रह किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण के द्वारा मां सरस्वती व भारतमाता पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पश्चात अतिथि स्वागत के साथ परीक्षा प्रभारी पुरन गिरी गोस्वामी के द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई तथा प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथिगण द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय में इस अवसर पर अभिभावक व विद्यार्थी व विद्यालय परिवार के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही । अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू व आभार प्रदर्शन प्राचार्य चूड़ामणि साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button