अगर डाक्टर ब्रांडेड दवाई लिखे तो तुरंत होगी कार्यवाही -मुख्यमंत्री If doctors prescribe branded medicine, then action will be taken immediately – Chief Minister
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जेनरिक दवाओं को लेकर अहम निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है कि,डॉक्टर अब जेनरिक दवाओं को ही लिखे, ब्रांडेड दवाएं लिखे जाने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि लगातार इस बात की शिकायत आ रही थी कि डॉक्टर कमीशन की वजह से महंगी दवाएं ही प्रिस्क्रिप्शन में लिखते हैं, जिसकी वजह से आमलोगों को काफी दिक्कत होती है।
नगरीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आज नगरीय निकाय की संपत्तियों को फ्रीहोल्ड करने का भी निर्देश दिया। जिसके बाद अब उन संपत्तियों को लीज पर भी दिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से लाखों लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश ने मंत्री शिव डहरिया की मांग पर इस बात का फैसला लिया गया है कि नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अब राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश ने बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया है कि लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को दिया जाएगा। दरअसल लेआउट के लिए लगातार आम लोगों को अलग-अलग दो कार्यालयों में चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब एक ही जगह पर लेआउट से संबंधित कार्य संपन्न हो जाएगा।