छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धूप में वृछ बन रहा सहारा, दो वर्ष पहले लगाए गए पौधे इतने बड़े हो गए कि वृक्ष बनकर देने लगे छांव अब स्ट्रीट वेंडर्स पेड़ के नीचे कर रहे हैं व्यवसाय, राहगीरों को भी राहत

भिलाई। वृक्ष के महत्व से हर कोई वाकिफ है। तपती धूप में छांव के साथ ही आक्सीजन प्रदान कर वातावरण को संतुलित और शुद्ध रखता है। मृदा कटाव को कम करता है आकर्षण के साथ ही सालों साल तक हमें अपने गुणों का बोध कराता है। पिछले वर्ष एवं 2 वर्ष पूर्व जब कोरोना वायरस के संक्रमण का दौर था और ऑक्सीजन की समस्या थी, तब भिलाई निगम वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगा रहा था। पिछले वर्ष सड़क के किनारे लगाए गए पौधे इतने बड़े हो गए हैं कि अब राहगीरों को छांव देने लगे है, सड़क किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार अब इसके छांव तले अपनी दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं।

जी ई रोड के किनारे नारियल पानी एवं जूस विक्रय करने वाले दुकान संचालक विक्की देवांगन ने कहा कि भिलाई निगम ने पथ वृक्षारोपण के तहत जो पेड़ लगाए थे उनमें से एक पेड़ मेरे दुकान के बिल्कुल ही पास है यह इतना बड़ा हो गया है कि हम सभी को छांव दे रहा है। निगम के उद्यान विभाग द्वारा कई सारे लगाये गये पौधे इतने बड़े हो गए हैं कि वृक्ष में तब्दील हो गए हैं। कई पौधे तो 25 फीट तक के हो गए हैं। पौधों को सबसे अधिक पानी की आवश्यकता गर्मी के दिनों में होती है, पूरे ग्रीष्म के महीने में निगम ने सिंचाई की बेहतर व्यवस्था की और पौधों को जीवन प्रदान करते रहे। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर सड़क किनारे लगाए गए पौधों की देखभाल गर्मी के दिनों में खास तौर पर की जा रही है। वही निगम प्रशासक के तौर पर रहते कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशन पर शहर में हरियाली लाने वृक्षारोपण का कार्य किया गया था।

Related Articles

Back to top button