पंजाब और बिहार के चावल से नान में लाखों का खेल, सस्ता चावल का सैम्पल कैसे हो रहा पास
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
धमतरी- जिले में मिलिंग के नाम पर नाम में भारी खेल खेला गया। पंजाब और बिहार का सस्ता चावल खपाया गया। धमतरी के धान को घटिया बताकर कुछ मिलर नान के एक अधिकारी से सांठगांठ कर पंजाब और बिहार के चावल का सैम्पल एक बार में पास कराया। इसके पीछे नान में बड़ा खेल जारी है। नान में चल रहे खेल का दूसरा एपिसोड जल्द जारी किया जाएगा कि आखिर नान के एक अधिकारी कैसे खेलते हैं।
शहर के कुछ राइसमिलों में पीडीएस के चावल होने की आशंका पर जिला प्रशासन की टीम ने दो अप्रैल को दो राईसमिल व एक दुकान में छापेमार की कार्रवाई देर रात 11 बजे तक की। इस दौरान टीम को एक राइस मिल पर बिहार और पंजाब का चावल मिला। हालांकि मिलर के पास चावल के बिल होने की वजह से कार्रवाई टीम ने नहीं की। अब सवाल उठने लगा कि मिलर इस चावल को धमतरी में क्यों मंगाते हैं।
टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब और बिहार में सस्ता चावल मिलता है। इस चावल को मिलिंग के लिये खपाया जाता है। आसानी से कुछ मिलर नान के अधिकारी के साथ सांठगांठ कर पंजाब और बिहार के सस्ते चावल का सैंपल पास कर देते हैं। इसके एवज में उन्हें कई तरह के उपहार मिलर देते हैं। यह खेल नान के एक अधिकारी बेखौफ होकर सालों से खेलते आ रहे हैं। इस खेल के पीछे नान के एक अधिकारी को क्या-क्या उपहार में मिलता है। इसे हम अगले एपिसोड में जल्द ही प्रकाशित करेंगे। उस एपिसोड का फोटो और जगहों के नाम सहित प्रकाशित करेंगे।