Uncategorized

रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने तिल्दा ब्लाक के परसदा में मोतियाबिंद नेत्र शिविर का निःशुल्क आयोजन में हुए सामिल….

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दास जी साहू ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला पंचायत के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के मुख्य आतिथियाँ में परसदा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन परसदा के स्कूल भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायपुर द्वारा एम जी एम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हाईटेक पॉवर एवं स्टील लिमिटेड के द्वारा मोतियाबिंद नेत्र निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक चला , मुख्य अतिथि डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर , उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा , जिला पंचायत के सभा पति राजू शर्मा , सरोरा सरपंच बिहारी लाल वर्मा , सरोजनी वर्मा सरपंच परसदा , अग्रवाल से राजकुमार अग्रवाल , दुर्गेशनंदिनी वर्मा पुर्व जिला पंचायत सभापति , एम जी एम हॉस्पिटल के डॉ अभिषेक जी ,सहित कई गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे । जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि छेत्र में लगने वाले उद्योगों का बढ़ावा देने का निवेदन किया , उद्योगों का विरोध न करें , क्योकि उद्योग से ही रोजगार ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलेगा , हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का भी मंशा है छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों स्थापित हो जिसमे ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगो को रोजगार व नौकरी मिल सके , डोमेश्वरी वर्मा ने निःशुल्क नेत्र शिविर जो हाईटेक पॉवर द्वारा कराया जा रहा है जिसकी पुरजोर प्रसंशा की , इसके पहले भी महेंद्रा स्पंज के द्वारा इसी तरह से कार्यक्रम करवाया गया था उनका भी प्रसंशा की , हाई टेक पॉवर के सी ई ओ कमल अग्रवाल महेंद्रा कम्पनी के संचालक मनोज अग्रवाल दोनों कार्यक्रम में उपस्थित थे । आभार प्रदर्शन मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया ,संचालन योगेंद्र पिंटू वर्मा के द्वारा किया गया , इस तरह के आयोजन के लिये डोमेश्वरी वर्मा ने उद्योगो का आभार ब्यक्त किया , आसपास के ग्रामवासी कॉपी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button