समस्याओं को लेकर सीटू के पदाधिकारियों ने की सेक्टर नौ अस्पताल प्रबंधन से चर्चा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/janm-mahotsav.jpg)
भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन, सीटू की अस्पताल विभागीय समिति एवं सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तार में चर्चा संपन्न हुई। इस बैठक में सीटू विभागीय समिति की ओर से संतोष पुष्टि, संतोष कुमार, अजय आर्य, सविता मालवीय, टी जोगाराव उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टरएम. रविंद्रनाथ, डॉक्टर पी. बिनायके, डॉक्टर कौशलेन्द्र ठाकुर, महाप्रबंधक एसएम शाहिद अहमद एवं सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री आर. रंजनी उपस्थित थे। यूनियन की ओर से मांग की गयी कि सभी वार्डों में टीन मेंटेनेंस का कार्य हो,
रिक्त पदों को भरा जाये, लिफ्ट की व्यवस्था में सुधार हो, नई प्रमोशन पॉलिसी लागू हो, माइन्स में नियुक्ति की व्यवस्था हो, अस्पताल कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था हो, स्थायी अटेंडेंट की नियुक्ति की जाए। कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद पुन: नियुक्ति हो, ट्रेनिंग अवधि को सेवाकाल में जोड़ा जाए। प्रबंधन ने जानकारी दी कि कार्डियोलॉजिस्ट सभी 6 दिन ओपीडी में उपस्थित रहेगें एवं न्यूरो सर्जन की भी उपलब्धता हो रही है । कैथलैब को भी अपग्रेड किया जा रहा हैतथा बोकारो की तर्ज पर टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।