कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने कवर्धा के विंध्यवासिनी मंदिर पहुँच कर प्रदेश वासियों की खुशहाली व सुख-शांति के लिए आशीर्वाद लिया Minister in charge of Kabirdham district Shri TS Singh Dev reached Vindhyavasini temple in Kawardha and took blessings for the happiness and peace of the people of the state.

कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने कवर्धा के विंध्यवासिनी मंदिर पहुँच कर प्रदेश वासियों की खुशहाली व सुख-शांति के लिए आशीर्वाद लिया
कवर्धा, 06 अप्रैल 2022। कबीरधाम जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के पँचायत, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव कवर्धा के प्राचीन विंध्यवासिनी मंदिर पहुँच कर प्रदेश वासियों की खुशहाली व सुख-शांति के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि चैत नवरात्र पक्ष पर्व चल रहा है। शक्तिस्वरूपा के रूप में आज पंचमी का दिन बहुत महत्पूर्ण होते है। उन्होंने मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी श्री लाल जी चंद्रवंशी, व प्रशांत परिहार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।इससे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कवर्धा के विश्राम गृह में उनका आगमन हुआ। वहां कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा,पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने प्रभारी मंत्री श्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।