स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सर्व आदिवासी समाज ने जड़ा ताला All tribal society locked in Swami Atmanand English Medium School
*स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सर्व आदिवासी समाज ने जड़ा ताला*
पिथौरा -महासमुंद जिले के पिथौरा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सर्व आदिवासी समाज व पूर्व छात्रों ने मुख्य गेट पर जड़ा ताला।
अधिकारियों के समझाइश के बाद ओपन स्कूल के छात्रों को पेपर देने अंदर जाने की दी सहमति।सर्वादिवासी समाज की मांग है की शासकीय रंजित विद्यालय का नाम यथावत रखा जाए जो की आदिवासी राजा रंजित सिंह द्वारा दान में दी गई जमीन पर पिछले 63 वर्षो से संचालित है उस विद्यालय का नामपरिवर्तन से समाज जनों व पूर्व छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते शासन के खिलाफ आज सुबह 7 बजे से समाजजनों व पूर्व छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। ज्ञात हो की पूर्व में भी दो बार नाम परिवर्तन के खिलाफ उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपा जा चुका है जिसके बावजूद कोई कार्यवाही ना होते देख आंदोलन करने को बाध्य हुवे समाजजन। आंदोलन स्थल पर तहसीलदार नायब तहसीलदार पुलिस की टीम रही उपस्थित।
समाचार के लिए संपर्क करे
swapnil tiwari
9977961000
swapnil 61000@gmail.com