छत्तीसगढ़

चुनाव से पहले खैरागढ़ को जिला बनाया जा सकता है बशर्ते – नामदेव

चुनाव से पहले खैरागढ़ को जिला बनाया जा सकता है बशर्ते – नामदेव
राजनांदगांव । दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लेने का समय है, जो व्यक्ति या संगठन खैरागढ़ का विकास चाहता है, वो आखिर जंग किसके साथ लड़ रहा है, क्यों नही लक्ष्य जब हम सब का एक है, केवल खैरागढ़ को जिला बनाने का दर्जा दिलाना व घोषणा कराना तो फिर आगामी १२ अप्रैल को मतदान का इंतजार व १६ तारीख को मतगणना तक बेवजह समय की बर्बादी व सरकारी पैसे की बर्बादी एवं १० प्रत्याशियों मे से ९ उम्मीद्वार अपने हार का मातम क्यों मनाये ।
जी हां जब मुख्यमंत्री जी ने घोषणा किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जितायें तो अगले २४ घंटे में खैरागढ़ को जिला बना देगें । तो फिर मतदान तारीख का इंतजार क्यों आज और अभी सभी ९ प्रत्याशीगण एक साथ-एक स्वर में एक होकर अपना अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में देकर निर्वाचन अधिकारी को अपना-अपना लिखित समर्थन देकर चुनाव से पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित करें । खैरागढ़ को जिला बनाने में अविलंब साथ देकर अन्य प्रत्याशीगण अपना घोषणा मीडिया के सामने करें व कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलाबंर वर्मा को विजयी होने का खिताब दिलाकर खैरागढ़ के इतिहास में जिला बनाने को लेकर नि:शर्त स्वीकृति शपथ पत्र नोटरीयुक्त लिखित रूप से निर्वाचन अधिकारी को सौंपे जिस प्रकार खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय देश विदेशो में छत्तीसगढ़ का नाम व पहचान बन चुका है, उसी प्रकार वर्तमान विधानसभा उप-चुनाव में स्वर्गीय देवव्रत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसा निर्णय लेकर खैरागढ़+छुईखदान+गंडई को स्व:स्फुर्ती जिला घोषित स्वयं प्रत्याशीगण करें । विधानसभा के जंग में उतरे भाजपा सहित सभी ८ अन्य प्रत्याशीगण खैरागढ़ को जिला बनाने के समर्थन में चुनावी मैदान से हटे । व जिला बनाने का श्रेय सत्ताधारी संगठन को न लेने दे अपितु अपना-अपना समर्थन देकर सभी प्रत्याशी श्रेय ले और जिला बनाने की औपचारिक घोषणा बाद एक साथ विजय जुलुस में जीत का परचम तिलक सभी प्रत्याशियों के माथे पर लगे । और खैरागढ़ जिला बनने की खुशी में जो जश्न का जो नजारा खैरागढ़ जिले में होगा उसे पूरा देश देखेगा व अभुतपूर्व जीत का जश्न अपने आप में ऐतिहासिक व नयनाभिराम दृश्य वाला होगा कि खैरागढ़ को जिला बनाने में सभी प्रत्याशियों का योगदान नही भुलेगा जनता जर्नादन और मतदातागण……यह विचार समर्पित है, खैरागढ़ के जागरूक मतदाताओं के प्रति जिनके मत और अधिकार से खैरागढ़ को सुंदर पुष्पो से सजाने की कल्पना संजोए है । हमने आपके सामने केवल उद्देश्य रखा है, वह अवश्य ही आपके निर्णय से पूर्ण होगा । खैरागढ़ उज्ज्वल भविष्य के आकाक्षा के साथ नामदेव ने इस पंक्ति के साथ कहा कि-फूलों की खुशबू केवल हवा के रूख से फैलती है, लेकिन एक अच्छी सोंच लेकर खैरागढ़ को जिला बनाने में सब का योगदान जरूरी है । उक्त विचार दिनेश नामदेव पत्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रगट की ।
दिनेश नामदेव (पत्रकार)
मो. ८३१९९५८८३९, ९५८९२०४०३८, ९०९८१८४७३७, ९४०६०६८०५०

Related Articles

Back to top button