छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुरातात्विक विभाग नही दे रहा है प्राचीन शिवमंदिर में रागभोज पूजा की अनुमति

देव बलौदा के ग्रामवासी पहुंचे भिलाई विधायक देवेन्द्र के पास

भिलाई। महादेव सेवा संगठन एवं देवबलौदा के समस्त ग्रामवासी आज प्राचीन शिव मंदिर महादेव सेवा संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार यादव व सचिव डिकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में बडी संख्या में महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे और उन्होंने विधायक को बताया कि प्राचीन शिव मंदिर देवबलौदा में हमारे द्वारा रागभोग पूजा अर्चना की अनुमति पुरातात्विक विभाग से मांगी गई थी लेकिन इस विभाग ने हमें अनुमति देने से मना कर दिया है जबकि इस प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शंकर जी का भी मंदिर है, और हम रागभोग की नियमित पूजा लंबे समय से करते आ रहे हैं, जिसके पुजारी श्री गोस्वामी हीरामन बाबा है। ग्रामवासी रागभोग की पूजा सुबह शाम करना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में नियुक्त चौकीदार द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, इस मंदिर में सुरक्षा भी नही है। इससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है। हमारी मांग है कि पूर्व के ट्रस्टीयों की भांति प्राचीनकाल से रागभोग की सुबह शाम पूजा अर्चना करने की अनुमति लिखित में दी जाये।

Related Articles

Back to top button