स्थापना दिवस के साथ, प्लेट मिल में हुई कीर्तिमानों की बरसात, निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने काटा केक और टीम प्लेट मिल को दी बधाई
भिलाई। विविध कीर्तिमानों के साथ आज 29 मार्च को प्लेट मिल में समारोहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया गया। इस हेतु प्लेट मिल के प्रथम प्लेट के सामने समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यकारी कार्यपालक निदेशक वक्र्स एस एन आबिदी तथा सीजीएम इंचार्ज मिल्स एम एम गद्रे एवं सीजीएम प्लेट मिल आर के बिसारे तथा प्लेट मिल बिरादरी के संग मिलकर केक काटकर स्थापना दिवस तथा कीर्तिमानों के विभिन्न उपलब्धियों हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लेट मिल का दौरा कर प्लेट मिल बिरादरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर प्रदर्षन करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही निदेषक प्रभारी ने उनके सहयोगी विभाग एसएमएस-2, एसबीएस, पीपीसी, आरसीएल तथा अन्य सहयोगी विभागों को भी बधाई दी।
भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण तथा एकमात्र फ्लैट प्रोडक्ट इकाई प्लेट मिल ने वित्त वर्ष के अंत के 4 दिन पहले ही कई कीर्तिमान स्थापित किये है। मुख्य महाप्रबंधक आर के बिसारे के नेतृत्व में प्लेट मिल टीम ने 27 मार्च तक बॉयलर क्वालिटी प्लेट्स उत्पादन में कुल 1,26,007 टन फिनिष्ड प्लेट का उत्पादन कर वर्ष 2017-18 में किए गए 1,10,739 टन फिनिष्ड प्लेट के उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इसी प्रकार इस वित्त वर्ष 2021-22 में 27 मार्च, 2022 को बॉयलर क्वालिटी प्लेट्स के डिस्पैच में कुल 1,05,984 टन प्लेट का डिस्पैच कर वर्ष 2017-18 में किए गए 1,10,739 टन प्लेट के डिस्पैच को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। इसी प्रकार डायरेक्ट डिस्पैच में भी नया कीर्तिमान बनाते हुए कुल 5,52,455 टन प्लेट का डायरेक्ट डिस्पैच कर वर्ष 2017-18 में किए गए 5,31,940 टन प्लेट के डायरेक्ट डिस्पैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता पाई है।
इसी क्रम में प्लेट मिल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद कुल 1 मिलियन टन प्लेट के संचयी उत्पादन करने में सफल हुआ है। साथ ही कुल 1 मिलियन टन प्लेट के संचयी डिस्पैच करने में कामयाबी हासिल की। इसके अतिरिक्त इस वित्त वर्ष में मिधानी हेतु तीन बार एमडीएन-250 स्लैब जैसे महत्वपूर्ण व कड़े मापदण्ड वाले स्लैब की सफलतापूर्वक रोलिंग की है।
इस समारोह को सफल बनाने में एम के गोयल, एस के वर्मा, जे सुधाकर, एच के बहुरूपी, सुश्री अंजली पिल्ले, हेमंत आडिल, एस एन मेहर,आर दिनेष ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक प्लेट मिल भास्कर राय ने किया। इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्लेट मिल के कार्मिक व अधिकारीगण उपस्थित थे।