बिलासपुर

रतनपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध व्यापार पर कार्यवाही, 17 लीटर कच्ची महुआ शराब ले जाते आरोपी गिरफतार

रतनपुर – पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खूटाघाट नहर रोड सिंघरी के पास एक व्यक्ति थैले में कच्ची महुआ शराब रखकर जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रतनपुर पुलिस मौके पर तस्दीक कार्यवही हेतु पहुंची ग्राम सिघरी के पहले नहर रोड में एक व्यक्ति हाथ में थैला लिये ग्राम सिंघरी की ओर जा रहा था जिसे संदेह पर पूछताछ करने पर तथा हाथ में रखे थैला को चेक करने पर प्लास्टिक के पन्नी में कच्ची महुआ शराब लगभग 17 लीटर रखा हुआ था पूछताछ पर अपना नाम नरोत्तम कौशिक पिता हिन्छाराम कौशिक उम्र 40 वर्ष , ग्राम सिंघरी का रहने वाला बताया आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध का घटित करना पाये जाने मौके पर जप्ती कार्यवाही थाना लाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button