*एससीईआरटी रायपुर के निर्देशन में कल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में जीवन कौशल एवं जेण्डर रेस्पॉन्सिव अप्रोच विषय पर क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220326-WA0085.jpg)
*(‘रूम टू रीड’ पर डाइट बेमेतरा में दिया गया प्रशिक्षण)*
बेमेतरा:- एससीईआरटी रायपुर के निर्देशन में कल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में जीवन कौशल एवं जेण्डर रेस्पॉन्सिव अप्रोच विषय पर क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में रूम टू रीड कार्यक्रम अंजली ब्राम्हे ने डीएलएड के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों को जीवन कौशल पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। ‘अरपा पैरी के धार’ छत्तीसगढ़ की राज्य गीत से शुरू हुए इस कार्यक्रम के उदघाट्न सत्र में डाइट बेमेतरा के प्राचार्य हेमंत भुवाल ने ‘रूम टू रीड’ कार्यक्रम की उपयोगिता और महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम की राज्यस्तरीय प्रशिक्षिका अंजली ब्राम्हे ने बताया कि जीवन कौशल ऐसी क्षमताएं है जो आपका आत्मविश्वास जगाने का कार्य करती है और बड़ी आसानी से जीवन की सारी समस्याओं का सामना करने में बहुत सहायता भी पहुंचाती है ये मनोसामाजिक एवं अंतर वैयक्तिक स्पर्धाओं की तरफ इंगित भी करती है जिनमें अनेक आदतों का एक समूह भी शामिल होता है। जीवन कौशल किशोरों को निर्णय लेने, प्रभावशाली रूप में सम्प्रेषण करने और स्वस्थ और उत्पादन शील जीवन जीने के प्रबंधन और समस्याओं का सामना करने के लिए विकास करने सहायता करते है इस प्रकार आपने बताया कि जीवन कौशल में क्षमताएं है जो किशोरों को प्रतिदिन जीवन की चुनोतियों और मांगों का प्रभावशाली ढंग से सामना करने योग्य बनाती है। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाइट बेमेतरा के प्राचार्य हेमंत भुवाल, ‘रूम टू रीड’ कार्यक्रम के समन्वयक और ‘रूम टू रीड’ कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व्याख्याता राजकुमार वर्मा, सुषमा शर्मा अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेमेतरा, सहयोगी थलज कुमार साहू व्याख्याता डाइट, तकनीकी सहायक अमिन्दर भारतीय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डाइट बेमेतरा के अकादमिक सदस्य व्याख्याता डॉ बसुबन्धु दीवान, जी एल खूंटियारे, के के सोनी, तुकाराम साहू, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी व्याख्याता उपस्थित रहे।