Uncategorized

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- गुरुवार की रात उरला थाना क्षेत्र के रिंग रोड दो सरोरा प्रिंस ढाबा के सामने तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मूलतः बिहार के आरा जिले के कथराई, थाना चरपोखरी हाल अटल आवास कबीर नगर निवासी होटल संचालक धनंजय पांडेय (36) ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि गुरुवार रात 9.30 बजे उसका छोटा भाई संजय पांडेय घर से बाइक क्रमांक सीजी 04 एलबी 0891 से अंकित सिंह को महेन्द्रा कंपनी छोड़ने गया था। वहां से वापस लौटते समय सरोरा रिंग रोड नंबर दो प्रिंस ढाबा के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में संजय पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे आसपास के लोगों की मदद से आंबेडकर अस्पताल रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button