बार रॉड मिल एवं मर्चेन्ट मिल ने उत्पादन का बनाया नया दैनिक कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई बीआरएम की संकल्पित टीम ने पुन: अपने ही कीर्तिमान को तोड़ते हुए रविवार 20 मार्च 2022 को 16 एमएम टीएमटी बार मे 1476 बिलेट्स का रोलिंग कर 3063 टन का उत्पादन कर नया अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान विगत 23 फरवरी, 2022 को 16 एमएम टीएमटी बार मे 1462 बिलेट्स की रोलिंग कर बनाया गया था।
इसी क्रम में सेल-बीएसपी की महत्वपूर्ण इकाई मर्चेंट मिल की प्रतिबद्ध टीम ने दैनिक उत्पादन के नये रिकॉर्ड को रचते हुए 19 मार्च, 2022 को 65 एमएम एंगल मे 2029 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान विगत 12 दिसम्बर 2021 को 65 एमएम एंगल में 1949 टन उत्पादन का था। इन विभागों की इस सफलता पर निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार तथा शीर्ष प्रबंधन ने सभी कार्मिकों को बधाई प्रेषित की एवं पूर्ण विश्वास प्रकट किया कि बीआरएम तथा मर्चेंट मिल बिरादरी की यह ऊर्जावान टीम आने वाले सभी लक्ष्यों प्राप्त कर लेगी तथा नए कीर्तिमान बनाएगी।