Uncategorized
संस्कृत विद्यामंडल के सचिव राजेश सिंह ने महामाया मंदिर मे टेका मत्था


रतनपुर -छत्तीसगढ संस्कृत विद्यामंडल के सचिव राजेश सिंह का एक दिवसीय दौरा रतनपुर मे हुआ जहां उन्होने संस्कृत विषय की उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के लिए संचालित परीक्षाओ का निरिक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर उन्होने मां महामाया देवी मंदिर मे पहुंचकर मां महामाया का पूजा अर्चना कर मत्था टेका उनके साथ सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू उपस्थित रहे संस्कृत बोर्ड के सचिव को महामाया मंदिर के ट्रस्टी व विद्यालय प्रभारी संतोष शुक्ला ने महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री महामाया वैदीक संस्कृत विद्यालय के बारे मे बतलाया इस मौके पर संस्कृत बोर्ड के सचिव ने बच्चो से संस्कृत विषय के बारे मे चर्चा किया साथ ही संस्कृत व्याकरण को और अधिक परिष्कृत करने पर जोर दिया संस्कृत भाषा के विस्तार के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई




