बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलजुलकर मनाया होली का त्यौहार बाग में हिन्दू-मुस्लिमों ने मेल जुलकर होली कापत पर्व
बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलजुलकर मनाया होली का त्यौहार
– मुस्लिम भाईयों ने हिन्दू भाईयों का मुहं मीठा कराकर एक-दूसरे को दी होली के पवित्र पावन पर्व की बधाईयां
– इस कायनात को बनाने वाली महान शक्ति की इबादत करें और यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सहायता करे – जाहिद कुरैशी
बागपत, उत्तर प्रदेश।
जनपद बागपत में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू भाईयों के साथ होली के त्यौहार की खुशियां साझा की और एक-दूसरे के गले मिलकर और मुहं मीठा कराकर होली के पवित्र पावन त्यौहार की बधाई दी। होली के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी जाहिद कुरैशी ने होली को आपसी सौहार्द का प्रमुख त्यौहार बताते हुए कहा कि इस संसार में अनेकों धर्म है और सभी का एक ही उद्देश्य है कि इस कायनात को बनाने वाली महान शक्ति की इबादत करें और यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सहायता करे। युवा चेतना मंच बसौद के महासचिव एवं युवा समाज सेवी समीर अहमद ने कहा कि हम सभी को हर त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए, इससे हमें एक-दूसरे के बारे में जानने का अवसर मिलता है और आपस में भाईचारा बढ़ता है। प्रमुख समाज सेवी हाजी यासीन ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल माने जाने वाले युवा समाज सेवी नईम राणा ने कहा कि हर धर्म आपस में मिलजुलकर रहने की शिक्षा देता है। आपसी भाईचारे को बढ़ाने में होली का त्यौहार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने कहा कि हमें अपने-अपने धर्मो का अनुसरण करते हुए एक-दूसरे के त्यौहारों की खुशियों को आपस में साझा करना चाहिए।