देश दुनिया

जापान के PM भारत में अगले 5 साल में करेंगे 42 बिलियन डॉलर का निवेश Japan’s PM to invest $ 42 billion in India in next 5 years

नई दिल्ली. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान अगले पांच वर्षों में भारत में करीब 42 बिलियन डॉलर निवेश की योजना की घोषणा करने वाले हैं

. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान पीएम फुमियो लगभग 300 बिलियन येन कर्ज के लिए सहमति देंगे. इसके अलावा कार्बन कटौती से संबंधित एक ऊर्जा सहयोग दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे.

इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा. बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button