ड्राई डे होली में भी बिकी खुले आम अवैध शराब
ड्राई डे होली में भी बिकी खुले आम अवैध शराब
मुंगेली -होली के दिन कानून व्यस्था इतनी दुरुस्त थी कि हर चौक चौराहों में पुलिस की पैनी नजर थी जिसके चलते होली शांति पूर्व ढ़ंग से मनाया गया लेकिन वहीं ड्राई डे होने के नाम से मदिरा दुकान बन्द थी जिसके चलते शराब कोचियों ने इसका खूब फायदा उठाया और शराब की बिक्री जोरों पर की मुंगेली शहर में कई ऐसे जगह जहा शराब आसानी से मिल जाती हैं
मुंगेली भले ही छोटा सा शहर है अमूमन हर गली मोहल्लों में शराबी इस सामाजिक बुराई में लिप्त है। पुलिस प्रशासन भी बेखबर बन इनके इस अवैध धंधे में मुकदशक बनी है शायद यही कारण की इस अनैतिक कार्य को यहां बढ़ावा मिल रहा हे
इस सामाजिक बुराई की जड़ शहर से लेकर गांव के गली मोहल्लो तक पहुंच गई है इस अवैध धंधे शायद पुलिस प्रशासन को इसकी खबर नहीं है और अगर है भी तो इसे रोकने कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं। पुलिस के कदम क्यों नहीं उठ रहे है आज के समय में किसी को बताने की जरूरत नहीं है मुंगेली जिला धीरे धीरे विकास के जरिये अपने स्वरूप में आता जा रहा है मगर यह जो प्रवृत्ति यहां फैल रही है यह इस शहर और जिले के लिए घातक साबित होगी। जरूरत है इस ओर पुलिस प्रशासन को गंभीर होने की ताकि छोटा सुंदर भय मुक्त और अपराध मुक्त मुंगेली शहर की कल्पना साकार हो सके