फार्म हाउस का चौकीदार ही निकला चोरी का सरगना
रतनपुर -निगरानी बदमाश द्वारा गिरोह बनाकर दिया गया चोरी की घटना को अंजाम माल सहित गिरफतार । फार्म हाउस का चौकीदार ही निकला चोरी का सरगना महज 02 दिवस के भीतर फार्म हउस में हुये चोरी के सभी मशरूका सहित 7 आरोपी गिरफतार ।
मामले का विवरण यह है कि प्रार्थी निर्मलेश पांडे निवासी चंद्रलोक कालोनी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में चोरी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में प्रार्थी के ग्राम जाली काटीपारा स्थित फार्म हाउस में दिनांक 10-11 मार्च के दरमिानी रात कोई अज्ञात चोर फार्म हाउस के खिडकी का कांच तोडकर अंदर रखे गैस चुन्हा , गैस सिलेंडर खाना बनाने का बर्तन . सेमसंग कंपन्नी का टीवी , मोटर पंप, एक्जास्ट पंखा कुल कीमत करीब 40000 रू को चोरी कर ले गये थे प्रकरण में विवेचना के दौरान लगातर पतासाजी दौरान निकेश कोल थाना चकरभाठा का निगरानी बदमाश के संबध में जानकारी प्राप्त होने पर थाना चकरभाठा की मदद से निकेश कोल की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर थाना रतनपुर क्षेत्र के जाली में फार्म हाउस के चौकीदार सत्यम कोल, दुर्गेश कुमार कोल अन्य साथियो के साथ घटना करना स्वीकार किया है। गिरफतार आरोपीयो से चोरी गये मशरूका को जप्त किया गया है। आरोपी विशाल नेताम द्वारा चोरी का टीवी खरीदने पर उससे टीवी जप्त किया गया हैं , सभी आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मान न्यायालय रवाना किया गया ।