Uncategorized

गांजा तस्करों के विरूद्ध रतनपुर पुलिस की कार्यवाही दो तस्करों से 15 किलो गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त

रतनपुर— रतनपुर थाना अपराध क. 112/22 धारा-20 बी नारकोटिक्स एक्ट नाम आरोपी -1- कमल प्रकाश शिकारी पिता-संतुलाल शिकारी उम्र 26 साल
– मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर
2- अरूण कुमार शिकारी पिता-तीजराम शिकारी उम्र 19 साल – जेंजराडीह निवासी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
जप्ती समान -123मादक पदार्थ गांजा 15 किलोग्राम गाजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल हीरो स्पेलंडर क. CG 10 AP 3111
02 नग मोबाईल सहित अन्य सामान मसरूका कुल कीमती – 164000 रूपये ।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के
मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। दिनांक 10.03.
2022 पुलिस अधीक्षक महोदय की मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा
एस0डी0ओ0पी0 कोटा आशिष अरोरा के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के द्वारा
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो युवकों को 15 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन में
प्रयुक्त वाहन के पकड़ा गया है, दिनांक 10.03.2022 को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन के संबंध में
मिली सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक- हरविंदर सिंह के नेतृत्व में
सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक – रामलाल सोनवानी, दीपक मरावी , सचिन तिवारी, कीर्ति पैकरा के टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर चोरहादेवरी मोड़ ग्राम चोरहादेवरी में घेराबंदी कर वाहन मोटर सायकल हीरो स्पेलंडर क. CG 10 AP 3111 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे, 1- कमल प्रकाश शिकारी पिता-संतुलाल
शिकारी उम्र 26 साल साकिन- मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर 2- अरूण कुमार शिकारी पिता-तीजराम
शिकारी उम्र 19 साल साकिन- जेंजराडीह थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को 15 किलोग्राम मादक पादर्थ गांजा तथा
परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल हीरो स्पेलंडर क. CG 10 AP3111एवं 02 नग मोबाईल सहित मसरूका कुल
कीमती- 164000 रूपये का जप्त कर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 112/22 धारा- 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है,

Related Articles

Back to top button