मुंगेली

मर्यादा रुपी जीवन जीने की प्रेरणा रामकथा से मिलती है-

मर्यादा रुपी जीवन जीने की प्रेरणा रामकथा से मिलती है-
जिला पँचायत सदस्य शीलू साहू

कान्हा जायसवाल
मुंगेली/लोरमी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालूखोंदरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना करके सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश तथा देशवासियों के लिए खुशहाली कि कामना की। जहां आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल, पुष्पमाला, गुलदस्ता व भगवा गमछा देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि रामचरितमानस के श्रवण से हमें मानसिक धार्मिक आध्यात्मिक तथा मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी अवतारी होकर भी एक सामान्य रूप में मर्यादित जीवन जिया। हमें उनके प्रेम, अनुराग, मानव, धर्म मातृ पितृ धर्म मर्यादा रुपी जीवन जीने की प्रेरणा का अनुसरण करना चाहिए उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्राम भालूखोंदरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण समारोह में उपस्थित श्रोता समाज को सम्बोधित की। इस अवसर अखण्ड नवधा रामायण समिति अध्यक्ष राकेश तिवारी,आचार्य पण्डित नारायण प्रसाद मिश्रा,सरपँच धन सिंह ध्रुव,संचालक भागवत दास वैष्णव,मन्नू पटेल सहित ग्रामवासी व दूरदराज के श्रोता समाज उपस्थित रहे। उक्त आयोजन कि जानकारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।

Related Articles

Back to top button