परिवहन विभाग द्वारा पीजी कॉलेज में लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन परिवहन विभाग द्वारा पीजी कॉलेज में लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन
परिवहन विभाग द्वारा पीजी कॉलेज में लर्निंग लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में कुल प्राप्त 294 आवेदन का लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया
कवर्धा, 08 मार्च 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में और जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू के दिशा-निर्देश में परिवहन विभाग द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालक के लिए चालक लाइसेंस धारित करने के लिए अचा आचार्य पंथ श्री गृंधमुनिनाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज सोमवार को लर्निंग लाइसेंस के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 294 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 294 लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कर आवेदकों को प्रदाय किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बतया कि सामान्यतः यह देखा गया है कि यातायात पुलिस की जांच में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के पास दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने के लाइसेंस नहीं होते हैं। कई बार
अज्ञानतावश और कई बार लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को कठिन समझ कर युवा वर्ग लाइसेंस बनवाने में रुचि नहीं दिखाते हैं। शासन के नियमानुसार दो पाहिया और चारपहिया वाहन के चालक के पास वाहन चालन का लाइसेंस अवश्य होना चाहिए, इसके अभाव में जुर्माना का प्रविधान है। सड़क दुर्घटना की स्थिति में बिना लाइसेंसधारी चालक को बीमा क्लेम नहीं मिल पाता है। 18 वर्ष या उस से अधिक उम्र के व्यक्ति के पास जो वाहन चलाता है, ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।