छत्तीसगढ़

पिथौरा-महासमुंद जिले के पिथौरा सासकीय रणजीत Pithora-Sasakiy Ranjit of Pithora-Mahasamund district

पिथौरा-महासमुंद जिले के पिथौरा सासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला का नाम परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम किए जाने के विरोध में आज छात्रों ने रैली। निकालकर एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय का नाम यथावत रणजीत कृषि विद्यालय रखने की मांग की गई।

 

विद्यालय की जमीन आदिवासी समाज के स्व.राजा रणजीत सिंह द्वारा दान में दी गयी थी।जिसका नाम परिवर्तित किए जाने से आदिवासी समाज में भी आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button