प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला सचिव किरण तिवारी ने कांग्रेस मे बनाए डिजिटल सदस्य
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मस्तुरीः राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की डिजीटल सदस्यता अभियान के तहत इनरोलर व प्रदेश सचिव किरण तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के महिला अध्यक्ष सीमा घृतेष ने कांग्रेस पार्टी की इस महती व महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गति देने मस्तुरी विधान क्षेत्र के दौरे पर जैतपुरी लोहर्सी पहुंचे । इस दौरान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही
चीफ इनरोलर होने के नाते इनरोलर जोड़े। किरण तिवारी जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी से अपील करते हुए कहा की आप सभी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चीफ इनरोलर व इनरोलर बनाया है आप सभी से व कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो कहा सो किया , अपने कार्यकाल के तीन वर्षो में मजदूर, किसान, रोजगार, उद्योग, व्यापार , शिक्षा, स्वास्थ, सड़क, बिजली , सिंचाई जैसे विकास के क्षेत्रों में ओ कर दिखाया है, जिस पर हमे भरोसा था , नईं सोच व विकास रूपी क्रांति लाया,
भूपेश है तो भरोसा है , इसलिए हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की महती जवाबदारी बनती है कि ऑन लाइन डिजिटल सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़े । व काग्रेस की विकास व विचारधारा को घर घर पहुंचाए ।इस क्षेत्रीय दौरे में प्रदेश सचिव किरण तिवारी के साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेष, विमला मानीकपुरी, मुन्नी साहू गांव गांव पहुंच कर कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में महिलाओं व पुरुषों को सदस्यता ग्रहण कराया।