देश दुनिया

LIC IPO से जुड़ी सभी जानकारियां जल्द पता चलेंगी, SEBI से सोमवार को मिल सकती है मंजूरी, जानिए पूरा डिटेल All information related to LIC IPO will be known soon, SEBI may get approval on Monday, know full details

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से जुड़ी प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर SEBI से सोमवार को आईपीओ के लिए जमा ड्राफ्ट पेपर को मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ड्राफ्ट पेपर को मंजूरी मिलने के कुछ दिनों बाद ही सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (RHP) जमा कर सकती है.

 

अधिकारी ने बताया कि सेबी के सभी सवालों का जवाब सरकार जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगी.  उसके बाद वह मार्केट वोलैटिलिटी और दूसरे पहलुओं का आकलन करने के बाद RHP जमा करने के लिए आगे बढ़ेगी.LIC के RHP में सरकार आईपी ओलॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा इसके एलआईसी के आईपीओ का साइज, शेयरों का प्राइस बैंड सहित बाकी डिटेल भी दी जाएगी. LIC ने 13 फरवरी को आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे.

Related Articles

Back to top button