छत्तीसगढ़

कुंभली पाटन की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा* *युवा नेता अविनाश चौबे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मान

*कुंभली पाटन की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा*
*युवा नेता अविनाश चौबे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मान

 


*साजा*–जेडी क्रिकेट क्लब के द्वारा स्व पं देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में क्रिकेट का भब्य आयोजन का समापन रविवार को किया गया।इस आयोजन के मुख्यातिथि युवा नेता अविनाश चौबे,संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, दिनेश वर्मा जनपद पंचायत अध्यक्ष थे।वही युवा नेता अविनाश चौबे अपने उदबोधन में कहा क्रिकेट मेरा सबसे पंसदीदा खेल है युवाओं को कोई भी खेल हो उसमें रुचि रखने की बात कही।वही आयोजन समिति को इस भब्य आयोजन के लिये बधाई भी दी।वही इस आयोजन में कुंभली पाटन और लंकेश भिलाई के मध्य फ़ाइनल खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये कुंभली पाटन की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6विकेट खोकर102 रन बनाये, वही जीत के लिये लंकेश भिलाई की टीम को 103बनाने थे लेकिन लंकेश भिलाई की टीम ने 6 विकेट खोकर 84रन ही बना पाये।वही इस आयोजन में कुंभली की टीम ने ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया।इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार 50001रू पच्चास हजार एक व कप श्री रविंद्र चौबे जी केबिनेट मंत्री छ ग शासन द्वारा कुंभली पाटन को दिया गया,द्वितीय पुरुस्कार 30001रू तीस हजार एक व कप स्व ऋषभचंद जी जैन एवं स्व कु संध्या जैन की स्मृति में संजू जैन द्वारा लंकेश भिलाई की टीम को दिया गया।वही मैन ऑफ सीरीज जितेंद्र जैन एल्डरमैन व पंकज राठी के द्वारा 6000रुपये व कप औऱ वाच राहुल लंकेश भिलाई की टीम को दिया गया। मैन ऑफ द मैच स्व सेठ पुरषोत्तम जी व स्व प्रकाशचंद राठी की स्मृति में कृष्णा राठी अध्यक्ष सेवा सह समिति द्वारा5000रु प्रदत्त व कप राकेश कुंभली पाटन की टीम को दिया गया।बेस्ट बेट्स मैन स्व लखन सिंह राजपूत की स्मृति मे कमल राजपूत द्वारा 5000रू व कप जितु कुंभली को प्रदत्त किया गया,बेस्ट बॉलर स्व क्रांति सोनी की स्मृति में सतीष सोनी द्वारा 5000रू व कप मोहम्मद सैफ चैम्पियन भिलाई को प्रदत्त किया गया,सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज का कप बचपन प्लेय स्कूल के जनार्दन सिंह ठाकुर द्वारा व ब्राडेंड वॉच मुकेश जैन नेहा टेर्डस द्वारा प्रदत्त किया गया,वही समिति के अध्यक्ष डेनिस यादव ने बताया कि यह आयोजन का 18वा वर्ष है इस आयोजन में 16टीमो को ही प्रवेश दिया गया था।इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राजू चौहान, राजा चौबे, रूपेंद्र पटेल,चंकु सिन्हा, सागर सिन्हा, प्रतीक चौबे, रामावतार वर्मा,डी के वर्मा,वीरू पटेल,गोविंद राठी,देबू चौबे, तुषार ताम्रकार,अंश सोनी,रमेश निर्मलकर,संजू निर्मलकर,एल्डरमैन जितेंद्र जैन,पार्षद अवधेश गोयल, बाजीगर यादव,नरेन्द्र यादव,राजेश ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष रमेशचंद तिवारी, बिजेंद्र वर्मा,योगेश बागरेचा,जितु बघेल,केके साहू,चंदू देवांगन, संतोष साहू,रवि सेन,मोहित बघेल,सुरेश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button