Uncategorized

तरौद संकुल मे चल रहे दो दिवसीय नवा जतन प्रशिक्षण का हुआ समापन

नवा जतन के तहत संकुल तरौद मे चल रहे प्रशिक्षण का समापन आज हुआ तरौद संकुल मे समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे तागा समन्वयक अनुभव तिवारी तिलई समन्वयक जीवन लाल यादव व तरौद समन्वयक प्रफुल्ल तिवारी विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया तागा समन्वयक अनुभव तिवारी ने कहा की शिक्षक और सडक की स्थिति एक समान होता है जैसे सडक अपने से होकर गुजरने वाले राहगीर को उसकी मंजिल तक पहुंचा देता है ठीक उसी प्रकार शिक्षक के सम्पर्क मे आने पर शिक्षक बच्चो का सर्वागीण विकास कर उसे उच्च पदो तक पहुंचाता है तिलई संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव ने शिक्षको को नवा जतन के प्रशिक्षण का लाभ स्कूल मे पढने वाले बच्चो को भी देने की अपील किया तरौद समन्वयक प्रफुल्ल तिवारी ने सभी उपस्थित अतिथियो का स्वागत अभिन्नद श्री फल व पेन से करते हुए नवा जतन के महत्व के बारे मे विस्तार से समझाया कार्यक्रम मे मास्टर ट्रेनर दीप्ति राठौर व साथी के व्दारा नवा जतन का गीत गाकर सुनाया गया पूरे प्रशिक्षण मे सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button