छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने दी बिलासपुर को बड़ी सौगात’’ ’‘तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण’’ ’’शहर के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति’’मुख्यमंत्री ने दी बिलासपुर को बड़ी सौगात’’ ’‘तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण’’ ’’शहर के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति’’The Chief Minister gave a big gift to Bilaspur. “Tifra Fly Over Bridge Inaugurated” “People of the city will get freedom from jam”

’’मुख्यमंत्री ने दी बिलासपुर को बड़ी सौगात’’
’‘तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण’’
’’शहर के लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति’’

बिलासपुर 25 फरवरी 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 107 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओव्हर ब्रिज का फीता काटकर लोकार्पण किया।

छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य करमा की रंगारंग प्रस्तुति के साथ शहरवासियों को तिफरा फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिली।
बिलासपुर-रायपुर रोड पर स्थित तिफरा में नये फ्लाई ओवर ब्रिज के बन जाने से महाराणा प्रताप चौक और तिफरा छोर में जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
साथ ही रायपुर मार्ग को बिलासपुर शहर से जोड़ने वाले इस ब्रिज से शहरवासियों के साथ ही साथ उन तमाम राहगीरों को भी राहत मिलेगी, जो एन.एच. 130 का उपयोग आवागमन के लिए करते हैं।
बिलासपुर-रायपुर मार्ग में काफी लंबे समय से तिफरा रेलवे क्रासिंग में व्यवस्थित और चौड़े फ्लाईओवर ब्रिज की ज़रूरत महसूस की जा रही थी।
तिफरा छोर से स्वर्गीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज तक 1620 मीटर की लंबाई में तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया गया है। इस रेलवे क्रासिंग पर पहले भी एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया था, लेकिन ब्रिज के सामने ही चौक होने और ब्रिज की चौड़ाई कम होने के कारण चौक के चारों ओर तथा ब्रिज में आए दिन जाम का सामना करना पड़ता था।

 

नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओवर से शहरवासियों को भीड़-भाड़ से मुक्ति मिलेगी तथा चौक पर जाम लगने की समस्या में भी कमी आएगी।
लोकार्पण समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button