*सहसपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व में भव्य मेला और दो दिवसीय मानस गान का आयोजन किया गया है*
*देवकर*सहसपुर*:- बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के देवकर नगर पंचायत से महज 4 किलो मीटर की दूरी पर प्राचीन शिव और हनुमान जी की मंदिर है जिनका निर्माण नागवंशी कालीन (13 वीं-14वीं शताब्दी) में हुई थी। यहां का शिव मंदिर 16 स्तंभों से मिलकर बना है यहां भी भोरमदेव के भांति जैसे पत्थरो पर स्थलाकृति बनी हुई हैं वैसे ही सहसपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के दिवालो में स्थाकृति खुदा हुआ है।
यहां प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व में समस्त ग्रामवासी द्वारा भव्य मेला आयोजन किया जाता हैं जिसे देखने के लिए दूर दूर से भक्त गण आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक,पूजा पाठ करके अपनी मुरादे पूरी करते हैं।
इस वर्ष भी यहां भव्य मेला का आयोजन किया गया है साथ में ही रामचरित मानस गान का भी आयोजन किया गया है।
महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च को सुबह 6 बजे से जलाभिषेक और सत्यनारायण की कथा होगी फिर दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति और शाम 6 बजे महा आरती किया जाएगा।
मानस गान का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक रखा गया है।