स्थायी संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 28 फरवरी को Standing communication and works committee meeting on February 28
स्थायी संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 28 फरवरी को
बिलासपुर 23 फरवरी 2022
जिला पंचायत बिलासपुर की स्थायी संचार तथा संकर्म समिति की बैठक 28 फरवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन खारंग बिलासपुर, मनियारी संभाग जल संसाधन कोटा, पेण्ड्रारोड एवं मरवाही संभाग पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 एवं संभाग क्रमांक-2, बिलासपुर, पेण्ड्रारोड के निर्माण कार्यो की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता प्र.मं.ग्रा.स.यो. एवं मु.मं.ग्रा.स.यो. बिलासपुर के निर्माण कार्याें की समीक्षा, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा संभाग मरवाही के निर्माण कार्याें की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सदस्यगण सामााजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583